इंडियन बैटरी एंड एस्सेसरीज़ इंडस्ट्रीज़ वैलफेयर एसोसिएशन, मुंबई की 7 सितम्बर को होटल रॉयल आर्चिड, वाशी, नवीं मुंबई में हुई बारहवीं वार्षिक सभा में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल सितम्बर 2018 से वर्ष 2023 तक होगा।
मुंबई एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद को सुशोभित करने का सौभाग्य इस बार ए.के. ऑटो एजेंसी व ए.के.ऑटो इलेक्ट्रिकल के श्री अजय गुप्ता को प्राप्त हुआ। अभी तक इस पद पर इलेक्ट्रा एक्यूम्यूलेटर्स लि. के श्री चेतन संघवी आसीन थे। सेक्रेटरी पद पर ईमार्क एनर्जाइजर्स प्रा. लि., मुंबई के श्री महेश शाह पुन: सबकी पसंद बने।
नई कार्यकारिणी का विवरण
नई कार्यकारिणी का विवरण इस प्रकार है:-
अध्यक्ष: श्री अजय गुप्ता: 9820152889, A.K. Auto Agency, Mumbai
महासचिव: श्री महेश शाह: 9820027223, Emark Energisers Pvt. Ltd., Mumbai
संयुक्त सचिव: श्री संजय श्रीवास्तव: 9820170047, Ajay Plates & Batt. Products , Mumbai
कोषाध्यक्ष: श्री हनुमंत रेड्डी: 9822001285, Autobat Accumulator Pvt. Ltd., Pune
संयुक्त कोषाध्यक्ष: श्री नरेन्द्र तुली: 9820146811, Sanco Battery Industries, Mumbai
भूतपूर्व अध्यक्ष: श्री चेतन संघवी: 9820682184, Electra Accumulators Pvt. Ltd., Vapi
कमेटी मेम्बर: श्री दन्येश लोहकरे: 9422003291, Indo Automotive Batteries Pvt. Ltd., Pune
श्री अजय घीवाला: 9819085385, Universal Battery Plate Mfg. Co., Mumbai
श्री विनोद सावंत: 9323643952, Wheito Enterprises, Thane (W)
श्री रितेश गनोत्रा: 9820386396, Shanti Metal Refinery, Mumbai
श्री जिग्नेश मोदी: 8850083589, Pratha Battery Industry, Palghar (E)
श्री संदीप सल्होत्रा: 9921880066, Murphy Battery Corp., Pune
श्री विकास कापरे: 9326816467, Shree Sai Research Lab, Aurangabad
श्री अजीत सिंह चावला: 9764449784, Jeet Batteries, Nagpur
कॉ-ऑप्टेड मेम्बर: श्री अमृत बुधानी: 9422277388, Anand Battery, Jalgaon
कॉ-ऑप्टेड मेम्बर: श्री निलेश चवान: 9850847000, Sai Accumulator Industries, Sangamner
एसोसिएशन के नए अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता की प्राथमिकता बैटरीजनों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एसोसिएशन की वेबसाइट बनाने की है। आशा है किनई कार्यकारिणी के कार्यकाल में अनेकनए परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
COMMENTS
Suresh kurseja Rajasthan
We are from TEC INDUSTRIES manufacturing motorcycle battery automobile battery inverter/solar tubular battery ph 8800497691 sureshkurseja@gmail.com
2018-12-01 16:14:57
Suresh kurseja Rajasthan
Our aim should be give to strength to battery manufacturers and dealers and help them in manufacturing and trading and solve problem of GST mainly and give training to manufacturers about sale and common law
2018-12-01 16:22:53
Rohit kansal Uttar Pradesh
Dear sir, I want to say that if asocitiation will do work for welfare of small manufacturer of lead acid battery. And if it will be guide of battery manufacturer of new opportunities in industry.I want to join it what I should Con:9675790210